शिक्षण एवं शोध अभियोग्यता: प्रथम प्रश्न पत्र
हल प्रश्न पत्र
नोट-इस प्रश्न-पत्र में पचास (50) बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के दो (2) अंक हैं, सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
1. विचार-विमर्श विधि का उपयोग किया जा सकता है जबकि :
(A) प्रकरण बहुत कठिन हो
(B) प्रकरण सरल हो
(C) प्रकरण कठिन हो
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-D
2. निम्न में से कौन-सी शिक्षण-सहायक सामग्री है?
(A) हवा मिल का कार्यकारी प्रतिमान
(B) टेप रिकार्डर
(C) 16 एम एम फिल्म प्रोजेक्टर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-B
3. शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है :
(A) केवल तर्क शक्ति का विकास
(B) केवल चिन्तन का विकास
(C) (A) और (B) दोनों
(D) सूचना देना
उत्तर-c
4. शिक्षण की गुणवत्ता प्रदर्शित होती है :
(A) कक्षा में छात्रों की उपस्थिति से
(B) छात्रों की उत्तीर्ण प्रतिशत से
(C) छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों की गुणवत्ता से
(D) कक्षा में शान्ति बनाए रखने की अवधि से
उत्तर-c
5. वर्तमान वार्षिक परीक्षा प्रणाली :
(A) रटंत विद्या को प्रोत्साहित करती है
(B) अच्छे पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित नहीं करती है
(C) छात्रों को कक्षा में नियमित आने के लिए प्रोत्साहित नहीं करती
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-c
6.एक महाविद्यालय अपने शोधार्थियों को सामाजिक विज्ञानों के लिए सांख्यिकीय पैकेज की प्रयोग-विधि में प्रशिक्षित करना चाहता है। इसके लिए उसे आयोजित करना चाहिए :
(A) सम्मेलन
(B) संगोष्ठी
(C) कार्यशाला
(D) लेक्चर
उत्तर-c
7. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण नहीं है?
(A) शोध व्यवस्थित होती है।
(B) शोध प्रक्रिया नहीं है।
(C) शोध समस्या परक होती है।
(D) शोध निष्क्रिय नहीं होती।
उत्तर-B