यूजीसी नेट परीक्षा , दिसम्बर 2004 अर्थशास्त्र: द्वितीय प्रश्न पत्र
1. मांग सिद्धान्त के विकास में निम्नलिखित सिद्धान्तों के उदय को समय के आधार पर क्रमबद्ध कीजिए:
(i) प्रगट अधिमान
(ii) न्युमान मार्गेस्टर्न उपयोगिता सिद्धान्त
(iii) क्रमसूचक उपयोगिता
(iv) मापनीय उपयोगिता
कोड :
(A) (iii)(i)(iv)(ii)
(B)(iv)(iii)(ii)(i)
(C)(i)(ii)(iii)(iv)
(D)(iv)(iii)(i)(ii)
2. उत्पादन फलन का विचार निम्नलिखित में किस से सम्बन्धित है?
(A) आर्थिक दक्षता
(B) तकनीकी दक्षता
(C) आबंटन दक्षता
(D) उपर्युक्त सभी
3. एक अर्थव्यवस्था के कोर में निम्न अन्तर्निहित हैं:
(A) सभी पैरेटो अनुकूलतम आबंटन
(B) सभी प्रतिस्पर्धात्मक आबंटन
(C) पैरेटो अनुकूलतम आबंटन में वृद्धि करने वाले आबटन
(D) सभी सम्भाव्य आबंटन
4. उपर्युक्त मांग के किस अर्थशास्त्री के सिद्धान्त में स्थायी उपभोग वस्तुओं मानव पूंजी को सम्मिलित किया गया?
(A) फ्रीडमैन
(B) टोबिन
(C) रोजस्टीन-रोडान
(D) बोमोल
5. मुद्रा गुणांक द्वारा किसका निर्धारण होता है?
(A) अर्थव्यवस्था में मुद्रा की कुल पूर्ति
(B) उच्च शक्ति मुद्रा
(C) मुद्रा पूर्ति के अंग
(D) अर्थव्यवस्था में रोजगार एवं उत्पादन