यू जी सी नेट परीक्षा दिसम्बर 2012 समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र नोट: इस प्रश्नपत्र में पचास (50) बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक प्रश्न के दो (2)अंक हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर दें। 1. प्राथमिक समूह की विशेषता निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है? (A) वैयक्तिक उन्मेष(B) दीर्घकालिक उन्मेष(C) सम्बन्ध अपने आप में लक्ष्य हैं(D) सम्बन्ध लक्ष्य का साधन हैं 2. “इकोनॉमी एण्ड सोसाइटी” नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं? (A) मैक्स वेबर(B) एन्थनी गिडेन्स(C) ई. दुर्खीम(D) ए. कॉन्त 3. ग्रामीण समुदाय का तत्त्व निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है? (A) हम की भावना(B) सास्कृतिक विविधता(C) क्षेत्र(D) आत्म निर्भरता 4. निम्नलिखित का वर्द्धमान जटिलता के अनुसार सही अनुक्रम बताइये : (A) आखेट, एकत्रीकरण, कृषिक, चरागाही, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।(B) एकत्रीकरण, चरागाही, आखेट, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज।(C) आखेट, चरागाही, कृषिक, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज ।(D) कृषिक, एकत्रीकरण, आखेट, बागवानी, औद्योगिक तथा उत्तर औद्योगिक समाज । 5. समाजशास्त्र ऐसी विशेषता का वर्णन करता है जो को अग्रभाग में रखती है। (A) व्यक्ति(B) अनूठी सामाजिक घटनाएं(C) सामाजिक आंतर क्रिया(D) संस्कृति