यू जी सी नेट परीक्षा जून 2012समाजशास्त्र प्रश्न पत्र( iii) नोट : इस प्रश्नपत्र में पचहत्तर (75) बहु-विकल्पीय प्रश्न है। 1. नृजाति कार्यप्रणालीवेत्ताओं के अनुसार, लोग किस प्रकार के तर्क का उपयोग करते हैं? (A) आगमनात्मक तर्क(B) निगमनात्मक तर्क(C) व्यावहारिक तर्क(D) किसी तर्क का उपयोग नहीं करते हैं। 2. ‘संवादात्मक विश्लेषण’ निम्नलिखित पद्धतियों में से किसका भाग है? (A) प्रघटनाशास्त्र(B) वस्र्स्टहेन(C)नृजाति कार्यपद्धति(D) संरचनावाद 3. नृजातीय कार्यप्रणाली का प्रथम बार कब प्रयोग हुआ था? (A) 1940 का दशक(B) 1950 का दशक(C) 1960 का दशक(D) 1970 का दशक 4. “आधुनिक समाज में “आत्म’ (या स्व) उसी प्रकार से पवित्र वस्तु बन जाती है जैसे कि प्राचीन समाजों के सामूहिक प्रतीक ।”यह विचार किसने प्रतिपादित किया है? (A) वेबर(B) दुर्खीम(C) मोड(D) गॉफमैन 5. “दी सोशल कंस्ट्रक्शन ऑफ रिएलिटी’ नामक कृति किसने लिखी है? (A) पीटर एल. बर्गर(B) थॉमस लकमैन(C) बर्गर तथा लकमैन दोनों(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 6. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें: सूची-1. सूची-II (a) सोशलकंस्ट्रक्शनऑफ रिएलिटी. (i) हैरॉल्ड गारफिकल (b) फिनोमिनोलॉजी ऑफसोशल वर्ल्ड. (ii) इरविन गॉफमैन (c) प्रेसेन्टेशन ऑफ सेल्फ. (iii) बर्गर एण्ड लकमैन इन एवरी डे लाइफ (d) स्टडीस इन एथनोमेथे- (iv) अल्फ्रेड शुट्ज़ डॉलॉजी